प्रवेश सूचना 2019-20 – शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए

प्रवेश सूचना 2019-20 – शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए

प्रवेश दिशा निर्देश / Admission Guideline

प्रवेश सूचना 2019-20 (डाउनलोड करें)
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु.), नई दिल्ली


प्रवेश सूचना 2019-20

शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 01.03.2019, प्रातः 8:00 बजे से दिनांक 19.03.2019, सांय 4:00 बजे तक किया जा सकेगा। प्रवेश संबंधित विवरण वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.in से प्राप्त किया जा सकता है।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.in/apps/ पर उपलब्ध हैं। ऐप डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल और ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें।

कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं (कक्षा ग्यारह को छोड़कर) में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 02.04.2019 प्रातः 8:00 बजे से दिनांक 09.04.2019 सांय 4:00 बजे तक (ऑफ़लाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा। कक्षा XI के लिए आवेदन प्रपत्र (ऑफ़लाइन मोड) कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के तत्काल पश्चात के.वि.सं वेबसाइट (www.kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध प्रवेश समय-सारणी 2019-20 के अनुसार जारी किए जाएँगे।

सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2019 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं के प्रवेश दिशा – निर्देश के अनुसार किया जाएगा (www.kvsangathan.nic.in)। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक अपने निकटतम केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर सकते है।

Kendriya Vidyalaya Sangathan (HQ), New Delhi

Admission Notice : 2019-20


Online Registration for Admission to Class I in Kendriya Vidyalayas for the Academic Year 2019-20 will commence at 8:00 AM on 01.03.2019 and will close at 4:00 PM on 19.03.2019. The Admission details can be obtained through website https://kvsonlineadmission.in and also through mobile app.

The official Android and iOS mobile apps for KVS online admission for Class 1 for the academic year 2019-20 and instructions for downloading and installing will be available at https://kvsonlineadmission.in/apps/. The apps will also available at the above URL. Parents are requested to go through the instructions for using the portal and the apps carefully before using them.

Registration for Class II and above (except Class XI) will be done from 02.04.2019 at 8:00 AM to 09.04.2019 upto 4:00 PM if Vacancies exist (on offline mode). For Class XI, application forms on offline mode will be issued immediately after the declaration of Class X results as per the schedule for admission 2019-20 available on KVS website (www.kvsangathan.nic.in ).

Reckoning of age for all Classes shall be as on 31.03.2019. Reservation of seats will be as per KVS Admission Guidelines available on the website (www.kvsangathan.nic.in). For further details, parents may contact the Principal of nearby Kendriya Vidyalaya.

सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए समय सारिणी (डाउनलोड करें)

क्र.सं. विषय वस्तु निर्धारित तिथियाँ
1 प्रवेश के लिये विज्ञापन फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में
2 कक्षा 1 के लिए पंजीकरण – ऑनलाइन माध्यम से 01.03.2019 प्रात: 08:00 बजे से
3 कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 19.03.2019 अपराह्न 04:00 बजे तक  
4 कक्षा 1 के लिए अनंतिम चयन सूची जारी करना एवं प्रवेश 1st list 26.03.2019
2nd list 09.04.2019
(if seat remain vacant)
3rd list 23.04.2019
(if seat remain vacant)
5 शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत प्रवेश हेतु दूसरी अधिसूचना (कक्षा -1),
यदि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत पर्याप्त आवेदन प्राप्त न हुए हो तो |
अधिसूचना – 30.03.2019
पंजीकरण – 30.03.2019 से 06.04.2019
प्रवेश – 08.04.2019 से 15.04.2019
6 यदि पंजीकरण की प्रथम अवस्था में अ.जा./ज.जा. वर्ग के पर्याप्त संख्या में पंजीकरण न हो, दूसरी अधिसूचना जारी की जा सकती है | अधिसूचना – 30.03.2019
पंजीकरण – 30.03.2019 से 06.04.2019
प्रवेश – 08.04.2019 से 15.04.2019
7 कक्षा 2 तथा अन्य कक्षाओ का पंजीकरण (कक्षा 11 को छोड़कर) – कक्षा-विशेष में रिक्तिया होने की स्थिति में 02.04.2019 प्रात: 08:00 बजे से
09.04.2019 अपराह्न 04:00 बजे तक  
(विद्यालय समय में)
8 कक्षा 2 तथा आगे की कक्षाओ के लिए सूची जारी करना 12.04.2019
9 कक्षा 2 व आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश 12.04.2019 से 20.04.2019
10 कक्षा 11 को छोड़कर एनी सभी कक्षाओ के प्रवेश की अंतिम तिथि 30.04.2019
11 के.वि. के छात्र/छात्रा: कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण  बोर्ड से परिणाम घोषित होने के 10 दिन के अंदर
12 के.वि. के छात्र/छात्रा: कक्षा 11 की प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश बोर्ड से परिणाम घोषित होने के 20 दिन के अंदर
13 गैर के.वि. के छात्र/छात्रा: कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण, प्रवेश सूची जारी करना एवं प्रवेश (रिक्तिया होने की स्थिति में) के.वि. के छात्र/छात्राओं के कक्षा 11 में प्रवेश के बाद
14 कक्षा 11 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 01.07.2019



Comments

Popular posts from this blog

Central Government Office Holiday List 2023 - DoPT Order PDF Download

7th CPC Pay Fixation on Promotion/MACP Calculator with Matrix Table

Revised Pay Scale from 1.7.2017 for Karnataka Govt Employees